14 March 2024
Credit: Social Media
हैंडसम हंक एक्टर राहुल सुधीर इस समय टीवी शो 'दबंगी मुलगी आई रे आई' में नजर आ रहे हैं. राहुल की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है.
इसके साथ एक्टर डिजिटल फिल्म Angithee में भी नजर आए, जिसमें उन्होंने अपनी को-स्टार शफक नाज संग कई इंटीमेट सीन्स दिए.
अब एक्टर ने स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स करने के एक्सपीरियंस को साझा किया है.
ईटाइम्स संग बातचीत में राहुल ने कहा- मुझे लगता है कि इन्हें (इंटीमेट सीन्स) को परफॉर्म करना सबसे ज्यादा बोरिंग होता है.
मैं इस तरह के सीन्स में खुद को ज्यादा इन्वॉल्व नहीं करता हूं. मैं बस सेट पर जाता हूं अपने हिस्से के सीन करके उसे फिनिश करता हूं.
एक्टर ने आगे कहा- मेरे दिमाग में सिर्फ यही होता है कि मैं बस सही तरह से जल्दी से अपने सीन्स पूरे कर लूं, ताकि री-टेक्स ना लेने पड़ें.
मेरा ये भी मानना है कि इंटीमेट सीन्स तभी डालना चाहिए, जब स्टोरी को ट्रांसफॉर्म करने में उनकी जरूरत हो.
वरना मुझे लगता है कि ज्यादातर इंटीमेट सीन्स अटेंशन पाने के लिए डाले जाते हैं, जिनका स्टोरीलाइन से ज्यादा कुछ लेना-देना नहीं होता.
राहुल सुधीर की बात करें तो उन्होंने अपना एक्टिंग करियर साल 2015 में शुरू किया था. सबसे पहले वो गुलमोहर ग्रैंड शो में गेस्ट के तौर पर दिखे थे.
इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स और वेब सीरीज में भी काम किया.