20 April, 2023 PC: Instagram

स्क्रीन पर हिट, फिर शोबिज से बनाई दूरी, अब कमबैक संवारेगा इन स्टार्स का करियर?

क्या हिट होगा इन स्टार्स का कमबैक?


शोबिज की दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं, जो अपनी अदाकारी और दमदार किरदारों से फैंस के दिल पर राज करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि, कई सेलेब्स अपने हिट शो के बाद भी टीवी से दूर हो गए. इनमें से कई स्टार्स अब TV पर धमाकेदार कमबैक कर चुके हैं, तो कुछ जल्द ही करने जा रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

रिया चक्रवर्ती ने रोडीज 19 के साथ छोटे पर्दे पर अपना कमबैक किया है. 

Pic Credit: Getty Images

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया शोबिज से दूर हो गई थीं, लेकिन अब वो रोडीज में धमाल मचाने को तैयार हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह टीवी शो श्रावणी से कमबैक करने जा रही हैं. इस खबर ने आरती के फैंस को खुश कर दिया है.

Pic Credit: Getty Images

एक्टर कुशाल टंडन ने अपने शो बेहद के बाद टीवी से दूरी बना ली थी. लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि कुशाल 6 साल बाद टीवी पर अपना कमैबक करने जा रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशाल टंडन एकता कपूर के अपकमिंग शो में मेन लीड के रोल में दिखाई देंगे. शो की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड होगी. 

Pic Credit: Getty Images


गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना को सीरियल ससुराल गेंदा फूल से घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन इस शो के बाद उन्होंने टीवी से दूरी बना ली थी. 

Pic Credit: Getty Images

अब खबरें हैं कि रागिनी टीवी के बजाए बड़े पर्दे पर वापसी कर सकती हैं. हालांकि, अभी कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. 

Pic Credit: Getty Images

टीवी के हैंडसम हंक एक्टर हर्षद अरोड़ा ने हाल ही में 2 साल बाद टीवी पर धांसू कमबैक किया है. उन्होंने टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' से स्क्रीन पर वापसी की है. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ईरा सोनी ने 7 साल के लंबे समय के बाद टीवी शो कुंडली भाग्य से अपना कमबैक किया है. कमबैक पर एक्ट्रेस ने कहा था- 7 साल बाद टीवी पर लौटकर मैं काफी खुश हूं. 

Pic Credit: Getty Images

टीवी की अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शिल्पा शिंदे ने विवादों की वजह से अपना शो 'भाबीजी घर पर हैं' को छोड़ दिया था. 

Pic Credit: Getty Images

शिल्पा ने टीवी शो 'मैडम सर' से कमबैक किया. कमबैक पर एक्ट्रेस ने कहा था- मेरा नैना माथुर का रोल एक कैमियो था और वो 10-15 दिन में खत्म हो जाएगा. रोल चैलेंजिंग था, इसलिए लिया. 

Pic Credit: Getty Images