बॉलीवुड फिल्मों में छाए 'साउथ' के विलेन, एक्टिंग-स्वैग से जमाई धाक 

8 Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मूवी जवान का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. फिल्म में शाहरुख खान हीरो हैं तो खूंखार विलेन बने हैं साउथ स्टार विजय सेतुपति.

जवान का विलेन कौन?

विजय किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. विलेन के रोल में वो बेहद फेमस हैं. उनकी दमदार एक्टिंग का कोई सानी नहीं. अपनी अदाकारी से वो कई बार हीरो पर भारी पड़े हैं.

जगपति बाबू साउथ के बड़े नाम हैं. कई मूवीज में खलनायक बने. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से उन्होंने हिंदी डेब्यू किया.

मूवी में उनकी सीधी टक्कर सलमान खान से हुई. विलेन के रोल में जगपति बाबू ने पूरी लाइमलाइट लूट ली थी.

किच्चा सुदीप ने मूवी दबंग 3 में निगेटिव रोल किया था. फिल्म ने हिंदी ऑडियंस के बीच उन्हें फेम दिलाया. ये उनकी पहली बॉलीवुड मूवी नहीं थी.

उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म फूंक से किया था. वे रण, फूंक 2 और रक्त चरित्र में अपना स्वैग दिखा चुके हैं. किच्चा हीरो और विलेन दोनों रोल्स में एंटरटेन करते हैं.

प्रकाश राज हिंदी और साउथ फिल्मों का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई पॉजिटिव रोल्स भी किए हैं. लेकिन जब-जब पर्दे पर विलेन बने हैं दर्शकों ने सीटियां बजाई हैं.

प्रकाश ने मूवी सिंघम 1 में जयकांत शिकरे बनकर हीरो अजय देवगन को एक्टिंग में बराबर की टक्कर दी थी. दोनों को स्क्रीन पर देखना बड़ी ट्रीट थी.

साउथ के इन सभी विलेन्स में से आपका कौन फेवरेट है?