Source: Instagram 27 Feb 2023

आंखों में आंसू-चेहरे पर उदासी, मशहूर एक्ट्रेस का ऐसा हाल, ग्लैमरस लुक पर फिदा रह चुके हैं कपिल शर्मा

नीरू बाजवा को क्या हुआ?

पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा फैंस के दिलों पर राज करती हैं. नीरू की बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

नीरू बाजवा 42 साल की हैं. उनके 3 बच्चे हैं. नीरू आलीशान जिंदगी जीती हैं. 

नीरू की जिंदगी में फेम, नेम, शौहरत किसी चीज की कमी नहीं है. लेकिन नए पोस्ट में एक्ट्रेस की आंखों में आंसू देखकर फैंस परेशान हो गए. 

नीरू बाजवा लेटेस्ट पोस्ट में नो-मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं. उनकी आंखों में आंसू हैं और चेहरे पर उदासी.

एक यूजर ने लिखा- आप इतनी उदास क्यों हो? एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप जैसा कोई नहीं. 

लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नीरू बाजवा अपनी लेटेस्ट फिल्म kali jotta के सैड सॉन्ग पर सिर्फ उदास होने की एक्टिंग कर रही हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

नीरू बाजवा की बात करें तो वो पंजाबी इंडस्ट्री में अपने बोल्ड और ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

42 साल की नीरू जब द कपिल शर्मा शो में आई थीं तो कपिल भी उन्हें देखकर फिदा हो गए थे. 

Video Credit: Instant Bollywood

कपिल नीरू बाजवा संग फ्लर्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए थे. शो में नीरू और कपिल की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. 

Video Credit: Instant Bollywood