ऐश्वर्या से मिलकर रोने लगा इंटरनेशनल सेलेब्रिटी, आराध्या को दिया खास तोहफा

5 Oct 2023

Credit: Instagram

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या ने गोल्डन शिमरी गाउन में हुस्न का जलवा बिखेरा. रैंप पर डीवा को टशन के साथ वॉक करते देखना आइकॉनिक था.

फैशन शो में छाईं ऐश्वर्या

Credit: Instagram

फेमस मेकअप आर्टिस्ट बुबाह अल्फियन (bubah alfian) ने इंस्टा पर ऐश्वर्या संग फोटो शेयर की है. साथ ही एक्ट्रेस और उनकी बेटी आराध्या के लिए प्यारा सा नोट लिखा है. 

बुबाह ने बताया कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन के तबसे फैन हैं जब उन्हें जीन्स, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, जोश, ढाई अक्षर प्रेम के, ताल, ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में देखा.

ऐश्वर्या राय से वो अपनी लाइफ में मिल सकें इसका आभार जताते हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को दयालु बताया. ऐश्वर्या से मिलकर वो खुशी से रोने लगते हैं. बुबाह के लिए एक्ट्रेस उनकी रोल मॉडल हैं.  

उन्होंने लोरियल पेरिस का शुक्रिया अदा किया जिनके इंवाइट की वजह से वो ऐश्वर्या से मिल सके. वो लिखते हैं- मैं रोया क्योंकि मैं बहुत खुश था. जब मैंने ऐश्वर्या संग तस्वीर ली तो उन्होंने कहा- तुमने कर दिखाया.

मैंने पूरा दिन सिलसिला ये चाहत का गाना... गाया. मुझे देखकर ऐश्वर्या मुस्कुरा रही थीं. फिर जब वो चली गईं तो मैं दुखी हो गया. बुबाह ने बताया कि वो ऐश्वर्या के पोस्टर अपने रूम में लगाते थे.

फिल्म देवदास में ब्लू साड़ी पहने ऐश्वर्या की फोटो उनके रूम में लगी थी. बुबाह के मेकअप आर्टिस्ट-डिजाइनर बनने की एक वजह ऐश्वर्या भी हैं. उनकी ब्यूटी ने बुबाह को इंस्पायर किया.

बुबाह ने बताया कि वो आराध्या से भी मिले. मेकअप ब्रश देने के लिए आराध्या ने उन्हें शुक्रिया कहा था. पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या के साथ आराध्या भी गई हैं. 

बुबाह फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो इंडोनेशिया से हैं. कई बड़े सेलेब्रिटी उनके क्लाइंट रहे हैं. ब्यूटी इंडस्ट्री में वो बड़ा नाम हैं.