एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था, पर वो दो हफ्ते में ही शो से बाहर हो गई थीं.
क्या शो में होगी आकांक्षा की वापसी
आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में फिर से शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने की इच्छा जताई है.
आकांक्षा ने बताया, "पहले तो मुझे लगा चार हफ्ते ही बचे हैं. शो में वापस जाकर क्या करुंगी, पर अब जब शो को एक्सटेंड किया जा रहा है, तो मैं फिर से गेम खेलना चाहूंगी."
आकांक्षा बताती हैं कि "मैनें सुना है कईं लोग शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे हैं और मुझे नहीं पता किसको निकाला गया है, पर उन्होंने मुझे शो से बहुत जल्दी बाहर कर दिया."
आकांक्षा का कहना है कि "एलिमिनेशन तो गेम का हिस्सा है. कोई आता है, तो कोई जाता है, पर अगर मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलती है, तो मैं शो में जरूर वापसी करना चाहूंगी."
आकांक्षा शो की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट जैद हदीद के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रही हैं. दोनो के बीच हुए लिपलॉक की वजह से काफी बवाल भी हुआ था.
आकांक्षा को शो के होस्ट सलमान खान से भी जमकर डांट पड़ी थी. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि ऐसा शो मैं होस्ट नहीं करूंगा. मेरे शो में ऐसा नहीं चलेगा.
घर से बाहर आकर आकांक्षा ने सलमान पर उन्हें टार्गेट करने का भी इल्जाम लगाया था. एक्ट्रेस ने कहा कि ये डबल स्टैंडर्ड है. एक तरफ डांट लगाई जा रही है, दूसरी तरफ उसी क्लिप को प्रमोट किया गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, आकांक्षा को हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. इसके अलावा वो जल्द ही तीन वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. इनके नाम अभी जाहिर नहीं किए गए हैं.