चुनिंदा पर्सनैलिटीज हैं, जो एंटरटेनिंग हैं. जहां जाते हैं वहां का माहौल जमा देते हैं. हर कोई भारती सिंह, कपिल शर्मा नहीं हो सकता. टीवी इंडस्ट्री में कुछ सेलेब्स हैं जिन्हें TRP बूस्टर माना जाता है.
बोरिंग शो में इन्होंने डाली जान
रियलिटी शोज जब भी बोरिंग होते हैं, इन सेलेब्स को शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स बुलाते हैं. ये गेस्ट अपीयरेंस भी हो सकती है. जानते हैं TRP बढ़ाने वाले सेलेब्स कौन हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 में अब्दू रोजिक एंटरटेन करने आ रहे हैं. शो में वो बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिखेंगे. बोरिंग शो में जान डालना अब्दू को अच्छे से आता है.
बिग बॉस 16 की टीआरपी हाई करने में अब्दू का खासा योगदान था. सलमान और बिग बॉस मेकर्स दोनों के वो फेवरेट हैं. आजकल हर दूसरे रियलिटी शोज में अब्दू नजर आते हैं.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बॉस की टीआरपी हाई करने कई बार आई हैं. इंडियन आइडल में भी वो गेस्ट बनकर पहुंची थीं. राखी जहां जाती हैं वहां बवाल मचा देती हैं.
अशनीर ग्रोवर को शार्क टैंक इंडिया में उनके सेंस ऑफ ह्यूमर और तेवर की वजह से काफी पसंद किया गया था. अब वो रीडीज 19 के गैंग लीडर बनकर आए हैं.
रोडीज का ये सीजन लोगों को खास एंटरटेन नहीं कर रहा है. ऐसे में अशनीर का शो से जुड़ना इसकी टीआरपी को हाई कर सकता है.
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया हर शो की जान बन जाते हैं. बिग बॉस में वो कई बार वीकेंड का वार में गेस्ट बनकर पहुंचे हैं.
दोनों की कॉमिक टाइमिंग और दमदार पंचलाइन के फैंस दीवाने हैं. पति-पत्नी साथ में कॉमेडी शो भी करते हैं. कई रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं.
सिद्धार्थ शुल्का ने बिग बॉस 13 में ऐसा गेम खेला कि सालों तक याद किए जाएंगे. उन्होंने शो को छप्परफाड़ टीआरपी दिलाई. दुख की बात है आज वो हमारे बीच नहीं हैं.
राहुल महाजन की कॉमेडी के क्या कहने. उनकी हंसी ही लोगों को हंसा जाती है. वे कई रियलिटी शोज की जान रहे. बिग बॉस में राहुल ने खूब एंटरटेन किया.
कृष्णा अभिषेक परफेक्ट होस्ट, कॉमेडियन और एक्टर हैं. वे टीआरपी की गारंटी लेकर आते हैं. जहां जाते हैं अपनी कॉमेडी से गदर मचा देते हैं. वो बिग बॉस में कई बार गेस्ट बनकर आए हैं.