ये हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप 10 सिंगर

Pic Credit: Instagram 27 September 2021 By: Sachin Dhar Dubey

मनोज तिवारी भोजपुरी के सबसे बड़े गायकों में से एक हैं, उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं.


मनोज तिवारी फिलहाल राजनीति में सक्रिय हैं, वे नॉर्थ ईस्ट से बीजेपी सांसद हैं.

निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत गायकी से की थी, बाद में वे फिल्मों में भी नजर आने लगे.

कल्पना पटोवारी नए जमाने की महिला गायिकाओं में सबसे बड़ी सिंगर मानी जाती हैं.


शिल्पी राज इस समय भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट फीमेल सिंगर में से एक हैं. 

मालिनी अवस्थी भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर गायिकाओं में से एक हैं, वे अपने लोकगीतों के लिए जानी जाती हैं.

मालिनी अवस्थी देश और विदेश में भी अपनी प्रस्तुति देकर भोजपुरी संगीत का मान बढ़ा चुकी हैं.

भारत शर्मा को भोजपुरी लोक गीत सम्राट के नाम से जाना जाता है.

शारदा सिन्हा को बिहार की कोकिला कहा जाता है. उनके गाए हुए छठ के गीत लोकप्रिय और मशहूर हैं.

रितेश पांडे भोजपुरी के उभरते सितारे हैं. वे इस इंडस्ट्री के सबसे व्यस्तम कलाकारों में से एक हैं.


रितेश पांडे ने पिछले कुछ समय में एक से एक हिट गाने दिए हैं. उनके गाए गाने दर्शकों को काफी पसंद आते हैं.


खेसारी लाल यादव भोजपुरी के सुपरस्टार गायक हैं. इनके गानें रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं.

Heading 2

Heading 3

Heading 3

Heading 3


वर्क फ्रंट की बात करें तो खेसारी आने वाले समय में कई म्यूजिक एल्बम और फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Heading 2

Heading 3

Heading 3

Heading 3

Heading 3

Heading 3


पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं, वे गायकी के अलावा अभिनय के लिए भी लोकप्रिय हैं.

Heading 2

Heading 3

Heading 3

Heading 3

Heading 3

Heading 3

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...