21 May, 2023 PC: Instagram


संजू फिल्म के बाद एक्ट्रेस को 1 साल तक नहीं मिला काम, हुई बेरोजगार, होने लगा था डिप्रेशन 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

करिश्मा तन्ना टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. करिश्मा कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि, एक्ट्रेस बॉलीवुड में वो जगह नहीं बना पाईं, जिसकी उन्हें ख्वाहिश थी. 

Pic Credit: Getty Images


रणबीर कपूर की फिल्म संजू में काम करने के बाद भी करिश्मा का करियर फिल्मों में आगे नहीं बढ़ पाया. 

एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन संग अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि संजू फिल्म में उनके रोल को काफी सराहा गया, लेकिन फिर भी उन्हें काम नहीं मिला.

39 साल की करिश्मा ने कहा- मुझे लगा था कि फिल्म में छोटा रोल होने के बावजूद, ये मेरी आगे बढ़ने में मदद करेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म की सक्सेस के बाद भी करीब 1 साल तक उन्हें काम नहीं मिला. ऐसे में करिश्मा ये समझ नहीं पा रही थीं कि उनके करियर के साथ क्या हो रहा है. 

करिश्मा ने आगे कहा- मुझे बहुत उम्मीद थी कि मुझे काम मिलेगा. लेकिन पता नहीं, कई बार आप अंधेरे में खो जाते हो. 


'मुझे लगा कि अब मुझे अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने के लिए और क्या करना चाहिए? मैं डिप्रेस्ड फेज में चली गई थी. '

'मुझे लग रहा था कि मेरी जिंदगी से सभी रंग उड़ चुके हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए?' 

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके दिमाग में बहुत निगेटिव थॉट्स आ रहे थे. लेकिन उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया, बल्कि खुद को संभाला. 

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम एड करने शुरू किए फिर उन्हें OTT पर काम करने का मौका मिला. करिश्मा अब जल्द ही हंसल मेहता की वेब सीरीज Scoop में नजर आएंगी.