'एक्टिंग छोड़ दो...' ईशा से शादी के लिए एक्टर ने रखी थी शर्त, ऐसा था हेमा मालिनी का रिएक्शन

7 FEB 2024

Credit: Esha Deol

शादी के 11 साल बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल का बसा-बसाया आशियाना बिखर गया है.

जब ईशा को मिला शादी का प्रपोजल

ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी एक दूसरे से अलग हो गए हैं. दोनों के प्यार भरे रिश्ते का द एंड हो चुका है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भरत तख्तानी संग शादी से पहले ईशा देओल का नाम उनके कई को-स्टार्स संग जुड़ चुका है.

ईशा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि उनके एक को-एक्टर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज  किया था पर साथ में एक शर्त भी रखी थी. 

Bollywood Bubble संग बातचीत में ईशा ने कहा था- मैं एक गुड लुकिंग लड़की हूं. मुझे मेरे को-स्टार्स संग लिंक-अप करने में लोगों को मजा आता है.

ईशा ने ये भी बताया था कि उनके एक को-स्टार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. ईशा ने कहा था-मेरा एक को- स्टार मुझसे शादी करना चाहता था.

मैं उस इंसान का नाम नहीं लेना चाहती, क्योंकि मैं उनकी इज्जत करती हूं. वो बहुत स्वीट इंसान हैं. मेरा करियर उस समय शुरू ही हुआ था. उन्होंने मुझसे कहा था- एक्टिंग छोड़ दो, हम शादी कर लेते हैं. 

मुझे उस वक्त समझ ही नहीं आया कि मैं क्या करूं? मैं घर गई और मैंने इस बारे में अपनी मां क बताया और उन्होंने कहा- 'So Sweet'.

हालांकि, बाद में ईशा की उस एक्टर संग दोस्ती भी खत्म हो गई थी. एक्ट्रेस ने कहा था- मेरे मना करने के बाद वो मुझसे दोस्ती नहीं रखना चाहते थे, क्योंकि उन्हें तकलीफ होती थी. 

बता दें कि साल 2012 में ईशा देओल ने भरत तख्तानी संग शादी रचाई थी. कपल की दो बेटियां भी हैं. एक का नाम राध्या है और दूसरी का मिराया. हालांकि, शादी के कई सालों बाद ईशा और भरत अब अलग हो चुके हैं.