तमिल कंपोजर, एक्टर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी मीरा ने सुसाइड किया है. 19 सितंबर की सुबह मीरा ने फांसी लगाई.
एक्टर की बेटी का निधन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 3 बजे परिवार को मीरा की मौत के बारे में पता चला. हाउस हेल्प ने कमरे में मीरा की बॉडी देखी थी.
मीरा की बॉडी को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. खबरें हैं मीरा डिप्रेशन में थी.
मीरा का इलाज भी चल रहा था. वो चेन्नई के फेमस स्कूल में पढ़ती थी. इस वक्त एक्टर विजय एंटनी और उनकी फैमिली सदमे में है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. विजय का परिवार बुरे फेज से गुजर रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर और उनके परिवार को हिम्मत दे रहे हैं.
विजय ने बतौर म्जूयिक कंपोजर अपना करियर शुरू किया था. फिर वो प्रोड्यूसर, एक्टर, सिंगर, लिरिसिस्ट, एडिटर, ऑडियो इंजीनियर और डायरेक्टर बने.
2005 में विजय ने बतौर म्यूजिक कंपोजर डेब्यू किया था. वो एक्शन थ्रिलर फिल्मों के लिए फेमस हैं. उनकी मूवी सलीम और Pichaikkaran सुपरहिट रहीं.
एक्टर की शादी फातिमा से हुई है. विजय की पत्नी उनके प्रोडक्शन हाउस का ख्याल रखती हैं. विजय और फातिमा की दो बेटियां हैं. मीरा और लारा. जिनमें से एक अब नहीं रही.