एक्टर ने कराई मां की दूसरी शादी, शेयर की दूल्हा-दुल्हन की फोटो, हुए इमोशनल

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मराठी इंडस्ट्री से गुडन्यूज सामने आई है. मशहूर एक्टर सिद्धार्थ चंद्रेकर ने अपनी मां सीमा की दूसरी शादी कराई है. सीमा चंद्रेकर अदाकारा हैं.

मराठी एक्टर की हुई तारीफ

सिद्धार्थ ने इंस्टा पर मां की वेडिंग फोटो शेयर की है. इसके साथ एक प्यार भरा कैप्शन लिखा है- हैप्पी सेकंड इनिंग्स मां.

''आप भी एक पार्टनर चाहते हो, आप भी अपने बच्चों से अलग जिंदगी चाहती हो, आप एक अलग खूबसूरत दुनिया चाहते हो, मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं था.''

''अकेला रहना कैसा होता है? अब तक आपने हर किसी के बारे में सोचा है, दूसरों के लिए अपने पैर घिसे हैं. लेकिन अब बस अपने और अपने पार्टनर के बारे में सोचो.''

''आपके बच्चे हमेशा आपका सपोर्ट करेंगे. आपने मेरी शादी स्टाइल में की थी, अब मैं आपकी शादी करा रहा हूं. मेरी जिंदगी की एक और खूबसूरत शादी. मेरी मां की. आई लव यू मां.''

सोशल मीडिया पर फैंस सीमा चंद्रेकर को बधाई दे रहे हैं. उनकी वेडिंग फोटो की तारीफ कर रहे हैं. सिद्धार्थ की अपनी मां की जिंदगी संवारने के लिए तारीफ हो रही है.

सिद्धार्थ की मां शादी के दिन बेहद खूबसूरत लगीं. रेड सिल्क साड़ी, लाइट मेकअप में वो गॉर्जियस लगीं. वेडिंग फोटो में वो अपने पति को देख मुस्कुरा रही हैं.

सिद्धार्थ मराठी सिनेमा के फेमस एक्टर हैं. 19 साल की उम्र से वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सिद्धार्थ वेब शो सिटी ऑफ ड्रीम्स में नजर आए थे.

 वो फिल्म Zenda,  गुलाब जामुन, ऑनलाइन बिनलाइन में काम कर चुके हैं. उन्होंने हिंदी मूवी 'हमने जीना सीख लिया' में काम किया था.