2 May, 2023 Photos: Instagram

इवेंट में हाफ पैंट पर ट्रेंच कोट पहनकर पहुंचा ये सेलेब्र‍िटी, अतरंगे लुक पर वायरल हुए मीम्स

एक्टर ने ये क्या पहन लिया?

हॉलीवुड एक्टर पेड्रो पास्कल अपने मेट गाला 2023 लुक पर ट्रोल हो रहे हैं. उनके आउटफिट का मजाक बनाया जा रहा है.

इवेंट में वे रेड एंड ब्लैक कस्टम कॉस्ट्यूम में दिखे. रेड डबलवूल ओवरसाइज कोट, स्कार्फ, रेड पोपलिन ओवरसाइज शर्ट, ब्लैक वूल शॉर्ट्स, ब्लैक टाई, लॉन्ग शॉक्स और कॉम्बैट बूट्स में वे नजर आए.

एक्टर के हाथों में मल्टीपल गोल्ड रिंग्स थीं. पेड्रो ने अपने लुक को स्लीक बैक हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया.

रेड कारपेट पर एक्टर ने स्माइली फेस के साथ पोज दिए. उन्होंने एक से बढ़कर एक कैंडिड पोज दिए. 

फैंस को जहां पेड्रो का लुक पसंद आया है. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स को एक्टर का लुक खटका है.

एक्टर के लुक पर फनी मीम्स बन रहे हैं. यूजर ने कोलाज फोटो शेयर की है. जिसमें पेड्रो के साथ उनके जैसे कपड़े पहने डॉगी को दिखाया गया है.

एक तस्वीर में डॉगी की फोटो है. जिसने लॉन्ग कोट, बूट्स और टाई पहनी है. ये फोटो शेयर कर लोग चुटकी ले रहे हैं.

पेड्रो अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. लेकिन फैंस के बीच इस बार उनका फैशन एक्सपेरिमेंट फ्लॉप रहा है.