फलक नाज का सफर बिग बॉस ओटीटी 2 में खत्म हो चुका है. शो से बाहर निकलने के बाद फलक ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए, जिन्हें लेकर वो चर्चा में बनी हुई हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फलक नाज एक समय पर मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की बेस्ट फ्रेंड थीं. जी हां, 'ससुराल सिमर का' शो में फलक और दीपिका कक्कड़ ने साथ में काम किया था, तभी से दोनों के बीच बहनों जैसा रिश्ता बन गया था.
लेकिन अफसोस अब दोनों की दोस्ती टूट चुकी है. फलक और दीपिका अब एक दूसरे से बात नहीं करती हैं. इस बात का खुलासा खुद फलक ने अपने नए इंटरव्यू में किया है.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में फलक ने दीपिका और अपनी दोस्ती के टूटने का कारण बताया. फलक ने बताया कि उनकी दीपिका से आखिरी बार बात उनकी ननद सबा इब्राहिम की शादी से पहले हुई थी. अब वो दोनों बात नहीं करतीं.
दीपिका के आखिरी मैसेज को याद करते हुए फलक ने बताया- दीपिका जब सबा की शादी से पहले अपनी ससुराल के गांव मौदहा गई थीं, तब उन्होंने वहां से मुझे मैसेज करके कहा था कि वो मेरे लिए लड्डू लेकर आ रही हैं.
दरअसल, मुझे मौदहा के लड्डू काफी पसंद हैं. दीपिका को ये बात पता थी, इसलिए वो मेरे लिए लड्डू लेकर आने वाली थीं. लेकिन मैं उस समय दीपिका से बहुत ज्यादा नाराज थी. मेरा दिल दुखा हुआ था.
'मैंने दीपिका से कहा कि वो अपनी जिंदगी में खुश रहें. मुझे लड्डू नहीं चाहिए. मुझे सिर्फ तुम्हारी दोस्ती चाहिए थी. अगर तुम मेरी जिंदगी में नहीं हो तो लड्डू की कोई कीमत नहीं है.'
फलक ने बताया कि उनके इस मैसेज पर दीपिका ने जवाब दिया था-मैं अपनी सफाई दे चुकी हूं. मैं अब और सफाई नहीं दूंगी. इसके बाद से दोनों ने एक दूसरे से कभी बात नहीं की.
फलक ने कहा कि जब उनका भाई शीजान जेल में था और उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब भी दीपिका ने उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की.
फलक ने बताया कि दीपिका ने ना कोई कॉल किया और ना मैसेज, इस बात से उनका काफी दिल दुखा. फलक बोलीं- उसने अच्छे वक्त में साथ नहीं दिया, लेकिन बुरे समय पर भी बात करने की कोशिश नहीं की.
फलक ने बताया कि उनकी और दीपिका की कभी लड़ाई नहीं हुई, लेकिन दीपिका अपनी जिंदगी में इतना बिजी हो गईं कि उन्होंने बात करनी ही बंद कर दी. दीपिका की इस बात से फलक को काफी तकलीफ हुई और इस तरह दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गईं.
फलक ने कहा- हमारी दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो चुकी है. मैं समझती हूं कि शादी के बाद एक लड़की की जिम्मेदारियां ससुराल वालों की तरफ बढ़ जाती हैं. लेकिन कोई इतना कैसे बिजी हो सकता है कि 2-3 महीने में भी एक मैसेज नहीं कर सके.
दीपिका कक्कड़ की बात करें तो मां बनने के बाद वो फिलहाल ब्रेक पर हैं. वहीं, फलक नाज हाल ही में बिग बॉस से बाहर हुई हैं. दोनों टीवी का बड़ा नाम हैं.