शोएब संग शादी के बाद दीपिका ने खोई पहचान? फलक नाज बोलीं- उसके साथ जबरदस्ती...

29 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मशहूर टीवी एक्ट्रेस फलक नाज बिग बॉस ओटीटी के घर से बाहर हो गई हैं. शो से निकलने के बाद फलक ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

दीपिका से क्यों टूटी फलक की दोस्ती?

सिद्धार्थ कन्न को दिए एक इंटरव्यू में फलक नाज ने एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ संग अपने लव-हेट रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात की.

दरअसल, 'ससुराल सिमर का' शो के टाइम से फलक और दीपिका बेस्ट फ्रेंड्स थीं. दोनों एक दूसरे संग बहनों की तरह रहती थीं. लेकिन फिर अचानक फलक-दीपिका की दोस्ती में दरार आ गई. 

फलक ने अब दीपिका संग अपनी दोस्ती टूटने का कारण बताया है. फलक ने कहा- दीपिका मेरी दुआओं में हैं, लेकिन मेरी जिंदगी में नहीं हैं. 

फलक ने कहा कि दीपिका और उनकी कभी लड़ाई नहीं हुई. लेकिन दीपिका अपनी जिंदगी में इतनी ज्यादा बिजी हो गईं कि उन्होंने फलक से बात करनी ही बंद कर दी. इस बात से फलक को काफी दुख पहुंचा.

फलक ने कहा- मुझे पता है कि वो मुझे प्यार करती है. लेकिन मेरी यही शिकायत है कि तुम अपनी लाइफ में इतना कैसे बिजी हो गईं कि महीने-दो महीने में भी तुम्हें एक मैसेज करने का भी टाइम नहीं मिला.

'हम दोनों बहनें जैसी हैं और हमेशा रहेंगी. लेकिन जब मेरी फैमिली मुश्किल दौर से गुजर रही थी और शिजान जेल में था, तो कई लोगों ने हमसे बात की.'

 'लेकिन दीपिका की ना कोई कॉल आई और ना कोई मैसेज. इस चीज ने मेरा बहुत दिल दुखाया है और अब रिश्ता पहले जैसा नहीं हो सकता.'

 इंटरव्यू में फलक से ये भी पूछा गया कि क्या शोएब संग शादी के बाद दीपिका ने अपनी पहचान खो दी है? इसपर फलक ने कहा- जब दो लोग प्यार में होते हैं तो एक दूसरे के लिए खुद में कई बदलाव करते हैं.

शोएब, दीपिका को सिर पर दुपट्टा लेने के लिए फोर्स नहीं करते हैं. दीपिका अपनी मर्जी से करती हैं, क्योंकि उन्हें उसमें खुशी मिलती है. वो दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और साथ में काफी खुश हैं.