तलाकशुदा एक्टर संग रिश्ते में थी एक्ट्रेस, शादी से पहले तोड़ा दिल? बोली- उसने बात बंद कर दी

29 Apr 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस फलक नाज और एक्टर अविनाश सचदेव के बीच 'बिग बॉस ओटीटी 2' में खास केमिस्ट्री नजर आई थी. शो में अविनाश ने फलक के लिए अपनी फीलिंग्स का भी इजहार किया था.

फलक ने खोला राज

शो के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने को लेकर भी खबरें थीं. फलक और अविनाश को कई दफा एक साथ भी स्पॉट किया गया था. फैंस दोनों की शादी की गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे.

लेकिन दोनों का रिश्ता आगे बढ़ने से पहले ही खत्म हो गया. अब फलक ने खुद अविनाश संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. फलक ने बताया कि अब उन दोनों की बातचीत नहीं होती है. 

रिश्ते में आई दूरी की वजह बताते हुए फलक ने कहा कि अविनाश ने उनसे ब्रेक लेने को कहा था. फिर उन्होंने उनसे दूरी बना ली और कॉल पिक करनी भी बंद कर दी. 

सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में फलक नाज बोलीं- मुझे अविनाश ने बोला था, फलक..मुझे लगता है कि नहीं होगा यार. 

मम्मी की तबीयत जब खराब हुई थी, उसके बाद वो अलग जोन में चला गया था. उसका कहना था- मुझसे नहीं संभाला जाएगा. उन्होंने कहा- ब्रेक ले लेते हैं. जो मुझे समझ में नहीं आया कि किस चीज का ब्रेक?

फलक से पूछा गया कि क्या अविनाश ने उनसे ऐसा क़ॉल पर कहा था या फिर मैसेज में? इसपर फलक बोलीं- उन्होंने मुंह पर बोला था, जब हम लोग साथ बैठे थे.

मुझे उस टाइम समझ नहीं आया था कि वो क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं. उसके बाद उन्होंने मेरी कॉल पिक करनी ही बंद कर दी.

अविनाश सचदेव की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. अविनाश ने साल 2015 में शालमली देसाई से शादी रचाई थी. मगर 2017 में ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.