रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' से बाहर आने के बाद फलक नाज मीडिया संग इंट्रैक्शन्स कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक शॉकिंग खुलासा किया है.
शफक से खफा हैं फलक नाज
फलक ने बताया है कि उन्हें शो से बाहर आए इतने दिन हो गए हैं, पर उनकी छोटी बहन शफक नाज उनसे मिली नहीं हैं.
फलक ने कहा- शफक बचपन से ही नानी के पास रही है. पर उन्होंने मेरी मां और सभी के खिलाफ शफक का ब्रेनवॉश किया है.
"जब भी हम नानी के यहां जाते थे तो शफक बाकी के कजिन्स के साथ रहती थी, पर मेरे साथ नहीं. नानी भी उसको वापस घर नहीं भेजती थी. इसपर काफी लड़ाइयां भी होती थीं."
"फिर जब शफक 17 साल की हुई तो उसने हमारे साथ रहना शुरू किया. लेकिन उसने घर के खर्चों पर सवाल उठाए."
"मैंने उससे कहा कि इस एक्टिंग प्रोफेशन में एक लाख रुपये चेहरे पर खर्च करना सही नहीं. पर उसने मेरी एक नहीं सुनी. मां की भी वो बहुत बेइज्जती करती थी."
"घर के खर्चों में बोलना मुझे उसका ठीक नहीं लगता था, इसलिए मेरी और उसकी बात बहुत कम होती थी."
"शो से बाहर आए मुझे इतने दिन हो गए, वह मेरे से मिलने नहीं आई. वो मैसेज कर रही है, पर मैंने उसको कहा कि सामने आकर बात करो, यहां मैसेज पर इस तरह बात नहीं हो सकती."
"सच कहूं तो मैं अपनी बहन को बहुत मिस करती हूं, लेकिन उसकी ओर से कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है."