falaq shafaq 1

छोटी बहन से खफा हुईं फलक, नानी ने रिश्ते में डलवाई फूट, बोलीं- 17 साल बाद जब... 

AT SVG latest 1

29 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

falaqnaazz 1

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' से बाहर आने के बाद फलक नाज मीडिया संग इंट्रैक्शन्स कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक शॉकिंग खुलासा किया है.

शफक से खफा हैं फलक नाज

Snapinsta.app 359160505 18377459167005550 3256664707107309362 n 1080

फलक ने बताया है कि उन्हें शो से बाहर आए इतने दिन हो गए हैं, पर उनकी छोटी बहन शफक नाज उनसे मिली नहीं हैं.

Falaq Naazz 13

फलक ने कहा- शफक बचपन से ही नानी के पास रही है. पर उन्होंने मेरी मां और सभी के खिलाफ शफक का ब्रेनवॉश किया है. 

Falaq Naazz 9

"जब भी हम नानी के यहां जाते थे तो शफक बाकी के कजिन्स के साथ रहती थी, पर मेरे साथ नहीं. नानी भी उसको वापस घर नहीं भेजती थी. इसपर काफी लड़ाइयां भी होती थीं."

Snapinsta.app 331169556 149072941358290 5074753553402983571 n 1080

"फिर जब शफक 17 साल की हुई तो उसने हमारे साथ रहना शुरू किया. लेकिन उसने घर के खर्चों पर सवाल उठाए."

Snapinsta.app 343090676 256661110157748 8487565027333010080 n 1080

"मैंने उससे कहा कि इस एक्टिंग प्रोफेशन में एक लाख रुपये चेहरे पर खर्च करना सही नहीं. पर उसने मेरी एक नहीं सुनी. मां की भी वो बहुत बेइज्जती करती थी."

Falaq Naazz 5

"घर के खर्चों में बोलना मुझे उसका ठीक नहीं लगता था, इसलिए मेरी और उसकी बात बहुत कम होती थी."

Snapinsta.app 343285284 930577834750363 9004065407044890222 n 1080 1

"शो से बाहर आए मुझे इतने दिन हो गए, वह मेरे से मिलने नहीं आई. वो मैसेज कर रही है, पर मैंने उसको कहा कि सामने आकर बात करो, यहां मैसेज पर इस तरह बात नहीं हो सकती."

Snapinsta.app 342746579 222346183772672 7286789477745793810 n 1080

"सच कहूं तो मैं अपनी बहन को बहुत मिस करती हूं, लेकिन उसकी ओर से कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है."