10 Aug 2025
Photo: Instagram/@faissal.khan
आमिर खान के भाई फैसल खान अपने नए इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. फैसल ने आमिर संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.
Photo: Instagram/@faissal.khan
फैसल और आमिर का रिश्ता काफी सालों तक खराब था. पिंकविला संग इंटरव्यू में फैसल ने बताया कि कैसे उन्होंने भाई आमिर से दोबारा बात करने की कोशिश की थी, लेकिन वो उनतक पहुंच नहीं पा रहे थे.
Photo: Instagram/@faissal.khan
फैसल खान ने कहा कि उनका परिवार भाई आमिर को उनके खिलाफ भड़का रहा था. उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ फिल्मी लोगों से कॉन्टैक्ट किया था. बड़े नाम, छोटे नाम, जो मुझे मिले.'
Photo: Instagram/@faissal.khan
'मैंने सोचा जो आमिर के आसपास हैं, वो तो उसको चढ़ा रहे हैं. मैंने कुछ ऐसे लोग जिनके साथ आमिर काम कर चुका है, उनको कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की.'
Photo: Instagram/@faissal.khan
'मैंने आदित्य चोपड़ा को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश भी की थी. मैं यश राज के ऑफिस के बाहर गया, लेकिन उन्होंने मुझे अपॉइंटमेंट नहीं दी. मैंने उनके लिए एक खत भी छोड़ा था.'
Photo: Instagram/@faissal.khan
'मैंने शाहरुख को कॉल करने की कोशिश की भी थी. उन्होंने मुझे भाव नहीं दिया. मन्नत के बाहर गया था मैं.' फैसल ने कहा कि आमिर बहुत पावरफुल हैं, ऐसे में अगर उन्होंने किसी से कहा होगा कि मेरा भाई पागल है तो लोगों ने इसे सच समझा होगा.
Photo: Instagram/@faissal.khan
इसके अलावा फैसल ने इंटरव्यू के दौरान आमिर खान पर बड़े इल्जाम लगाए. उन्होंने कहा कि एक्टर ने उन्हें अपने घर में सालभर बंद रखा था. उनके परिवार को लगता था कि वो पागल हैं.
Photo: Instagram/@faissal.khan