27 AUG 2025
Photo: Screengrab
आमिर खान के भाई और एक्टर फैसल खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने पैपराजी को फटकार लगाई है.
Photo: Screengrab
फैसल मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुए. .ये देख बिना एक्टर की परमिशन लिए पैपराजी उनकी वीडियो बनाने लगे और उनकी दोस्त की ओर कैमरा जूम करने लगे.
Photo: Screengrab
अचानक कैमरा सामने देख फैसल की दोस्त अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं और अपना चेहरा छुपा लेती हैं.
Photo: Screengrab
फैसल को भी पैपराजी की ये बात अच्छी नहीं लगती और वो कहते हैं- ये सही नहीं है. आपने पूछा नहीं मुझसे, गलत बात है.
Photo: Screengrab
फैसल के नाराजगी जताने के बावजूद पैपराजी अपना कैमरा बंद नहीं करते. इससे खफा एक्टर बिना कोई जवाब दिए जाकर अपनी गाड़ी में बैठ जाते हैं.
Photo: Screengrab
ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. यूजर्स भी एक्टर का सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं कि ये सच में गलत है. सब सेलिब्रिटी तो नहीं होते जो कैमरा देख सहज हों.
Photo: Instagram faissal.khan
बता दें, फैसल ने हाल ही में आमिर खान समेत अपने पूरे परिवार से रिश्ता तोड़ देने का ऐलान किया था. उन्होंने लीगल एक्शन लेने तक की बात कही थी.
Photo: Instagram faissal.khan