9 Aug 2025
Photo: Instagram/@faisalkhan30/itgd
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान के भाई फैसल खान ने 'मेला' और 'मदहोश' जैसी फिल्मों में काम किया है.
Photo: Instagram/@faisalkhan30
लेकिन उन्हें अपने भाई की तरह फेम हासिल नहीं हुआ. हाल ही में फैसल ने एक इंटरव्यू में आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ अपने रिश्ते पर बात की है.
Photo: Instagram/@faisalkhan30
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए फैसल ने कहा, 'रीना के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा था. रीना हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छे से रही और वो बहुत प्यारी महिला हैं.'
Photo: Instagram/@faisalkhan30
फैसल ने कहा, 'आमिर और रीना का ब्रेकअप दुखद था. हां, आमिर इससे टूट गए थे और रीना तो उनके साथ तब थी, जब वो कुछ भी नहीं थे. रीना का कोई मकसद नहीं था कि वो आमिर खान हैं. वो बाद में आमिर खान बने. रीना पहले आईं.'
Photo: ITGD
'रीना बहुत समझदार इंसान हैं. मुझे उनसे बहुत लगाव है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. आमिर के साथ अभी जो कुछ भी हो रहा है, वो उनकी मर्जी है.'
Photo: ITGD
वहीं फैसल खान ने आमिर और किरण राव को लेकर भी खुलासा किया. फैसल ने कहा, ' जब 2005 में आमिर की दूसरी शादी हुई तो आमिर और किरण दो साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थे. तब मैं घर छोड़कर चला गया.
Photo: ITGD
'पहले मैं उस घर में रहता था. शादी के बाद आमिर काम में बहुत बिजी हो गए और किरण पर भी अपने काम की जिम्मेदारियां थीं. मैं ज्यादातर अपने घर के कमरे में ही बंद रहता था.'
Photo: ITGD
बता दें कि फैसल ने 1988 में आमिर की 'कयामत से कयामत तक' में नेगेटिव रोल प्ले करते हुए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
Photo: Instagram/@faisalkhan30