सोशल मीडिया स्टार-एक्टर फैसल शेख अकसर ही सुर्खियों का हिस्सा होते हैं.
कुछ समय पहले फैसल शेख अपने अम्मी-अब्बू को लेकर उमराह के लिए गए थे.
उमराह से लौटने के बाद मिस्टर फैजू ने अपनी अम्मी को ज्वैलरी तोहफे में दी है.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर अम्मी संग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहले मां को रिंग पहनाते हैं. इसके बाद उन्हें ब्रेसलेट गिफ्ट करते हैं.
मां के प्रति फैसल का ये प्यार देखकर फैंस का दिल गदगद हो गया है.
आज फैसल शेख के पास घर, गाड़ी, पैसा सब कुछ है. पर एक वक्त था जब वो पाई-पाई को मोहताज थे.
लग्जरी लाइफ जीने वाले फैसल कभी कपड़े बेचकर जिंदगी गुजारा करते थे. इसके बाद उन्होंने टिकटॉक वीडियो बनाने शुरू किए.
पिछले साल फैसल शेख डांस रियलिटी शो झलक दिखला 10 में नजर आए थे, जिसमें वो फिनाले में पहुंचकर विनर बनने से चूक गए थे.
फैसल शेख अपनी मेहनत के दम पर आज बड़ा नाम बन चुके हैं. वो हर दिन कामयाबी की सीढ़ी चढ़ रहे हैं और फैंस का प्यार भी पा रहे हैं.