15 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
कभी कपड़े बेचा करता था एक्टर, अब लग्जरी फ्लाइट में मां-बाप को उमराह कराने निकला
उमराह पर निकले फैजू
जन्नत जुबैर के बाद फैसल शेख पेरेंट्स संग उमराह करने के लिए निकल गए हैं.
मिस्टर फैजू ने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स संग एक तस्वीर शेयर की है.
इस फोटो में फैजू फ्लाइट के अंदर अम्मी-अब्बू के साथ मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं.
फैसल शेख और उनके पेरेंट्स के चेहरे पर उमराह पर जाने की खुशी साफ दिखाई दे रही है.
एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ये हमारा पहला उमराह है. अल्लाह हमारी दुआएं कबूल करे और सही रास्ता दिखाए.
फैसल की फोटो देखने के बाद फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि फैंस को पता है कि एक्टर बनने से पहले वो सड़क पर कपड़े बेच कर गुजारा करते थे.
इसके बाद उन्होंने टिकटॉक पर वीडियोज बनाना शुरू किया और उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिला.
फैसल शेख, मिस्टर फैजू के नाम से भी मशहूर हैं. पिछले साल उन्हें रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में देखा गया था.
उम्मीद करते हैं कि फैसल शेख जो मन्नत लेकर उमराह के लिए निकलें हैं, उनकी वो दुआ कबूल हो.