करोड़पति यूट्यूबर के घर बजेगी शहनाई, ब्रेकअप के बाद लिया बड़ा फैसला! बोला- डर...

12 Aug 2025

PHOTO: Instagram @mr_faisu_07

फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. फैन्स को जन्नत जुबैर संग उनकी जोड़ी काफी पसंद है.

दूल्हा बनेंगे फैजल!

PHOTO: Yogen Shah

जन्नत और फैजल पिछले कई सालों से दोस्त हैं. दोनों की केमिस्ट्री बताती है कि ये एक-दूसरे के प्यार में हैं, लेकिन कुछ वक्त से इनके ब्रेकअप की चर्चा है.

PHOTO: Instagram @jannatzubair29

हालांकि, जन्नत या फैजल में से किसी ने भी अपने रोमांस या ब्रेकअप को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन अब फैजल ने अपनी वेडिंग जरूर कंफर्म कर दी है.

PHOTO: Instagram @mr_faisu_07

कॉमेडियन कीकू शारदा संग बातचीत में उन्होंने कहा कि शादी कर रहा हूं. ये थोड़ा सा बड़ा स्टेप है मेरी लाइफ का.

PHOTO: Instagram @mr_faisu_07

'इसमें बहुत डर लग रहा है. कैसे होगा, क्या होगा. कैसे लोग रिएक्ट करेंगे. फैजू तुने शादी कर लिया. इतनी बड़ी फैन पेज है, इतनी लड़कियां सब परेशान हैं.'

PHOTO: Instagram @mr_faisu_07

इससे पहले भारती सिंह के पाडकॉस्ट में भी फैजल ने कहा था कि उनकी मां चाहती है कि वो शादी कर लें, ताकि उनके घर बहू आ जाए.

PHOTO: Instagram @mr_faisu_07

हालांकि, फैजल ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो किससे शादी करने वाले हैं. 

PHOTO: Instagram @faisal_fatema07