4 Aug 2025
Photo: Instagram @mr_faisu_07
यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर फैसल शेख (फैजू) कब शादी करेंगे? ये सवाल फैंस के बीच अक्सर होता है. इंटरनेट पर भी उनकी शादी के रूमर्स आते हैं.
Photo: Instagram @mr_faisu_07
लेकिन लगता है फैंस को अगले साल तक फैजू दूल्हा बने नजर आएंगे. दोस्त अदनान शेख ने एक पॉडकास्ट में फैसल की शादी को लेकर कंफर्मेशन दी है.
Photo: Instagram @adnaan_07dz
फिल्मीज्ञान संग बातचीत में फैजू ने कहा- हां, फैजू की शादी हो जाएगी. 1 साल में उनकी शादी हो जाएगी.
Photo: Instagram @mr_faisu_07
अदनान ने फादरहुड पर भी बात की है. उन्होंने बताया उनके दोस्त अस्पताल में बच्चे से मिलने आए थे. बेबी को देखने के बाद उनके दिल में भी शादी के ख्याल आ रहे हैं.
Photo: Instagram @adnaan_07dz
अदनान ने फैजू के बिग बॉस 19 में आने के रूमर्स पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि वो भी चाहते हैं फैसल ये रियलिटी शो करें.
Photo: Instagram @mr_faisu_07
''दुनिया ने अभी तक उनका क्यूट साइड देखा है. लेकिन अगर वो बिग बॉस करेंगे तो फैसल का डेंजर साइड भी लोगों को देखने को मिलेगा.''
Photo: Instagram @mr_faisu_07
''क्योंकि बिग बॉस ऐसा शो है जहां आपको एक शख्स का हर साइड दिखता है. अगर कोई उसे उकसाएगा तो वो छोड़ेगा नहीं.''
Photo: Instagram @mr_faisu_07
फैसल कभी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी संग रिश्ते में थे. लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. वे अलग हो चुके हैं.
Photo: Instagram @jannatzubair29