14 साल बड़े हीरो संग एक्ट्रेस का हुआ पैचअप? पिता ने तुड़वाया था रिश्ता!

19 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान फैंस के फेवरेट हैं. इमली शो में दोनों की जोड़ी ने गर्दा उड़ा दिया था.

सुम्बुल-फहमान का हुआ पैचअप?

शो में सुम्बुल इमली के रोल में दिखी थीं, जबकि फहमान ने आर्यन का रोल प्ले करके फैंस का दिल जीता था.

दोनों की सिजलिंग ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग भी टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती थी.

हालांकि, फिर ऐसी खबरें सामने आईं कि सुम्बुल और फहमान की दोस्ती टूट चुकी है. दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. लेकिन अब फहमान की नई पोस्ट देखकर लग रहा है कि दोनों का फिर से पैचअप हो गया है.

दरअसल, फहमान खान ने अपने शो इमली का एक फनी सीन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सुम्बुल को भी टैग किया है.

फहमान की इंस्टाग्राम स्टोरी देखने के बाद फैंस खुश हो गए हैं. फैंस का मानना है कि दोनों की फिर से दोस्ती हो गई है.

बता दें ऐसी खबरें थीं कि सुम्बुल के पिता की वजह से फहमान संग उनकी दोस्ती टूटी है. खुद फहमान ने भी ये बात कुबूली थी.

फहमान ने कहा था कि बिग बॉस से निकलने के बाद सुम्बुल ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया था. सुम्बुल उनके कॉल-मैसेज का भी जवाब नहीं दे रही थीं.

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में फहमान ने ये भी बताया था कि एक्ट्रेस के पिता ने सुम्बुल को उनके साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने से भी मना कर दिया था. 

बता दें कि सुम्बुल 19 साल की हैं. कम उम्र में उन्होंने बड़ा नाम कमाया है. वहीं, फहमान खान टीवी शो धर्मपत्नी में दिखे थे.