रोहिताश गौड़ शो 'भाभी जी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने के लिए पॉपुलर हैं. शो में वो अनीता भाभी पर फिदा नजर आते हैं. अब आजतक डिजिटल से बातचीत में उन्होंने अपनी रियल लाइफ लव स्टोरी शेयर की है.
पत्नी ने बदली एक्टर की लाइफ
एक्टर बताते हैं- मैं नेशनल ऑफ स्कूल ड्रामा से एक्टिंग सीखकर मुंबई आ गया था. यहां मेरा संघर्ष शुरू हुआ. थिएटर में छोटे-मोटे प्ले करके गुजारा कर रहा था.
'बड़े ना खेले छोटे खेल प्ले के दौरान मेरी मुलाकात रेखा से हुई. इस प्ले को एक्टर विनीत सिंह डायरेक्ट कर रहे थे. रेखा कैंसर इंस्टीट्यूट में साइंटिस्ट थीं. एक्टिंग का शौक था, इसलिए उन्होंने पार्ट टाइम थिएटर जॉइन किया था.'
'प्ले के दौरान विनीत ने मुझे कहा कि मैं शादी कर लूं. मैंने कहा मुझे बेरोजगार से कौन शादी करेगा. फिर उन्होंने रेखा को बुलाया और कहा कि तुम इससे शादी कर लो.'
'ये कैंसर इंस्टीट्यूट में साइंटिस्ट है. तुम इसे नहीं पाल पाए, तो ये तुम्हे पाल लेगी. फिर हमारी बातचीत शुरू हुई. आपको यकीन नहीं होगा कि एक महीने में हमारी शादी भी हो गई.'
'भगवान का ऐसा चमत्कार हुआ कि जिस दिन मेरी इंगेजमेंट थी. उसी दिन मुझे 'पिंजर' फिल्म का ऑफर आया, जिसमें मुझे मनोज बाजपेयी के भाई का रोल निभाना था.'
'मैं सगाई के कपड़ों में ही फिल्म साइन करने गया. यहां से मेरे करियर का सफर हुआ.' रोहिताश बताते हैं कि स्ट्रगल के दिनों में वो 1000-1500 रुपये कमाते थे.
पर उनकी वाइफ ने पैसे नहीं, बल्कि उनका दिल देखा और उन्हें अपना हमसफर बना लिया. वो कहते हैं ना कि शादी के बाद लड़की के तौर पर लक्ष्मी घर आती है. रोहिताश की लव स्टोरी ने उसे सच भी साबित कर दिया.
रोहिताश गौड़ और रेखा की शादी 2002 में हुई थी. शादी के बाद वो दो बेटियों गीति और संजिती गौड़ के पेरेंट्स बने. रिपोर्ट- ऋचा मिश्रा