29 july 2025
Photo: Instagram @instantbollywood
टीवी स्टार्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक समय पर टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल थे. दोनों के प्यार की शुरुआत 'उडारियां' के सेट से हुई थी.
Photo: Instagram @isha_abhishek_khanzadi_fanpage
मगर फिर गुजरते वक्त के साथ दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. दोनों ने ब्रेकअप करके अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @isha_abhishek_khanzadi_fanpage
अभिषेक संग रिश्ता टूटने के बाद ईशा टीवी एक्टर समर्थ जुरेल संग रिश्ते में थीं. बिग बॉस में दोनों के सीक्रेट रिलेशन से पर्दा उठा था. मगर शो के बाद समर्थ और ईशा का भी ब्रेकअप हो गया था.
Photo: Instagram @isha__malviya
ब्रेकअप के बाद ईशा अपने दोनों ही एक्स बॉयफ्रेंड्स अभिषेक और समर्थ से दूरी बनाकर रहती हैं. मगर बीती रात एक्स कपल ईशा और अभिषेक एक साथ एक ही कार में बैठे दिखाई दिए.
Photo: Instagram @instantbollywood
एक्स कपल ईशा और अभिषेक को कार में साथ देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करने की पूरी कोशिश की. पैप्स अभिषेक-ईशा को आवाज देते रहे.
Photo: Instagram @instantbollywood
मगर पैप्स को देखते ही ईशा ने हाथ से चेहरे छुपा लिया. अभिषेक भी कैमरों से छुपते नजर आए. मगर फिर भी दोनों पैप्स के कैमरों में कैद हो गए.
Photo: Instagram @instantbollywood
बता दें कि एक्स कपल अभिषेक और ईशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दोनों को साथ देखकर फिर से उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी है. कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या उनका पैचअप हो गया है?
Photo: Instagram @isha__malviya
वहीं, दोनों को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अभिषेक और ईशा जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, दोनों ने अभी इस खबर को कंफर्म नहीं किया है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
वैसे क्या आप ईशा और अभिषेक को फिर से स्क्रीन पर साथ देखना चाहते हैं?
Photo: Instagram @aebyborntoshine