20 Aug 2025
Photo: Instagram @aebyborntoshine @isha__malviya
एक्स लवर्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार बीते कुछ समय से अपने पैचअप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों फिर से एक हो गए हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अब ईशा और अभिषेक ने एक दूसरे की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसके बाद से उनके फिर से प्यार में होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक ने एक्स गर्लफ्रेंड ईशा की फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा- Hi Miss P. साथ ही लिखा- नई शुरुआत. ईशा ने भी एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक की फोटो सेम कैप्शन से शेयर की है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
फोटो का बैकग्राउंड देखकर लग रहा है कि वो दोनों साथ में कपल रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' के सेट पर पहुंचे हैं.
Photo: Instagram @isha__malviya
अभिषेक-ईशा को सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाता देख फैंस हैरान भी हैं और उनके साथ होने पर खुश भी हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
मगर कई लोग अभिषेक को वॉर्न भी कर रहे हैं, क्योंकि पहले ईशा संग ब्रेकअप के बाद वो काफी ज्यादा दर्द में थे. वो डिप्रेशन में चले गए थे.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
वहीं, कई लोगों का ये भी मानना है कि म्यूजिक वीडियो के बाद अभिषेक और ईशा फिर से कोई नया प्रोजेक्ट साथ में कर रहे हैं. हालांकि, ईशा-अभिषेक ने ऑफिशियली अभी किसी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
एक्स लवर्स की बात करें तो ईशा और अभिषेक की लव स्टोरी 'उडारियां' के सेट से शुरू हुई थी. मगर कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. लेकिन अब दोनों गिले-शिकवे भुलाकर साथ में काम करने लगे हैं.
Photo: Instagram @isha__malviya