3 Aug 2025
Photo: Instagram @isha__malviya, Yogen Shah
इंतजार खत्म हुआ...हम फिर से आ गए हैं आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर...आइए जानते हैं इस बार किन सितारों की तस्वीरें चर्चा में रहीं...
Photo: Instagram @niasharma90
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी जून 2025 में दूसरी बार मां बनीं. उन्होंने अब अपने नन्हे बेटे संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने बेटे की झलक भी फैंस को दिखाई.
Photo: Instagram @poojabanerjeee
ब्रेकअप के सालों बाद एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने फैंस संग गुडन्यूज शेयर की. दोनों म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं.
Photo: Instagram @isha_Abhishek
दोनों ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में अभिषेक एक्स गर्लफ्रेंड ईशा को माथे पर Kiss करते दिखे. दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं.
Photo: Instagram @isha__malviya
डेटिंग चर्चा के बीच तारा सुतारिया को रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग स्पॉट किया गया. दोनों को डिनर डेट पर साथ देखकर उनके रोमांस की खबरों ने तूल पकड़ लिया.
Photo: Yogen Shah
अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के बर्थडे पार्टी में धमाल मचाती नजर आईं. पति के बर्थडे सेलिब्रेशन से अंकिता की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
Photo: Instagram @niasharma90
निया शर्मा अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. मोनोकनी में एक्ट्रेस ने अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
Photo: Instagram @niasharma90