EX गर्लफ्रेंड के प्यार में अभिषेक, ब्रेकअप का भूले दर्द? पर मां को रिश्ते से ऐतराज, जब बोलीं-  नहीं चाहती...

13 AUG 2025

Photo: Instagram @aebyborntoshine

EX लवर्स अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय ब्रेकअप के बाद भी एक दूसरे संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.  

अभिषेक की मां ने क्या कहा?

Photo: Instagram @aebyborntoshine

दोनों ने अपने बीच के गिले-शिकवे भुला दिए हैं. बीते दिनों अभिषेक और ईशा का रोमांटिक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ, जिसमें एक्स कपल का रोमांस देख फैंस हैरान रह गए.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

म्यूजिक वीडियो में ईशा और अभिषेक की सिजलिंग केमिस्ट्री देख उनके पैचअप की खबरें तेज हो गईं. कई लोगों का कहना है कि अभिषेक-ईशा को फिर से एक हो जाना चाहिए. दोनों अभी भी एक दूसरे से प्यार करते हैं. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

मगर एक्स गर्लफ्रेंड ईशा संग अभिषेक की बढ़ती नजदीकियां एक्टर की मां को पसंद नहीं हैं. अभिषेक की मां कई दफा ये बोल चुकी हैं कि वो नहीं चाहतीं कि ब्रेकअप के बाद अभिषेक और ईशा फिर से एक हो. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

ईशा और अभिषेक के रोमांटिक एंगल के बीच अब अभिषेक की मां का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

बिग बॉस के समय पर टेली मसाला संग बातचीत में अभिषेक की मां ने उनके और ईशा के रिश्ते पर कहा था- मैं नहीं चाहती कि वो इन सब चीजों में पड़े. मैं चाहती हूं कि अभिषेक अपने करियर पर फोकस करे.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

'ये बाद की बातें हैं कि दोस्ती रखनी है या नहीं. मुझे लगता है कि वो भी नहीं चाहेगा. वो भी नहीं चाहेगा कि वो इस चीज में पड़े और उसका करियर खराब हो. अभिषेक अपने काम पर फोकस करना चाहता है. '

Photo: Instagram @aebyborntoshine

अभिषेक और ईशा की बात करें तो 'उडारियां' शो के वक्त दोनों रिश्ते में थे. मगर कुछ टाइम बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

ब्रेकअप के बाद दोनों बिग बॉस-17 में साथ दिखे थे. शो में भी दोनों के बीच खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे. मगर अब दोनों का रोमांटिक म्यूजिक वीडियो चर्चा में है. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine