EX गर्लफ्रेंड के प्यार में अभिषेक? किया Kiss, ब्रेकअप के सालों बाद मिटी दूरियां! रोमांटिक फोटो Viral

2 Aug 2025

Photo: Instagram @isha__malviya, @ishamalviyaa19

टीवी स्टार अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के फैंस के लिए गुडन्यूज है. Ex कपल के बीच की दूरियां अब मिट गई हैं. दोनों फिर से एक दूजे संग नजर आने वाले हैं.

प्यार में ईशा-अभिषेक?

Photo: Instagram @isha_abhishek_khanzadi_fanpage

ये बात अब किसी से छिपी नहीं है कि एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ब्रेकअप के बाद भी एक दूसरे संग काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

एक्स कपल ईशा और अभिषेक अब एक साथ रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. दोनों के सॉन्ग का पोस्टर भी रिलीज हो गया है.

Photo: Instagram @isha__malviya

ईशा और अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में एक्स लवर्स ईशा-अभिषेक रोमांटिक होते देखे जा सकते हैं. 

Photo: Instagram @isha__malviya

पोस्टर में अभिषेक एक्स गर्लफ्रेंड ईशा के माथे पर Kiss करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे. उनके गाने का नाम है- नी तू बार बार..

Photo: Instagram @isha__malviya

ईशा और अभिषेक के गाने का रोमांटिक पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस दोनों को फिर से स्क्रीन पर साथ देखने के लिए बेताब हैं.

Photo: Instagram @isha__malviya

एक यूजर ने एक्साइटमेंट जताते हुए लिखा- पावरफुल कपल को फिर से साथ देखकर मैं बहुत खुश हूं. दूसरे ने लिखा- दोनों का गाना सुपरहिट होगा.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

बता दें कि बीते दिन अभिषेक और ईशा एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की बर्थडे पार्टी में साथ मस्ती करते हुए नजर आए थे.

Photo: Instagram @ishamalviyaa19

पार्टी से दोनों की सेल्फी फोटोज वायरल हो रही हैं. अभिषेक और ईशा को साथ में खुश देखकर दोनों के फिर से रिलेशनशिप में होने की चर्चा होने लगी है. हालांकि, सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. 

Photo: Instagram @ishamalviyaa19