Ex कपल ने गुपचुप रचाई शादी? एक-दूजे का थामा हाथ, एक्ट्रेस ने मंडप से शेयर की फोटो

21 Aug 2025

Photo: Instagram @aebyborntoshine

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का रोमांस एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों की लव स्टोरी उड़ारिया शो पर शुरू हुई थी, लेकिन जल्द ही इनका ब्रेकअप हो गया.

ईशा ने गुपचुप रचा ली शादी?

Photo: Instagram @aebyborntoshine

बिग बॉस 17 में दोनों की लव स्टोरी और ब्रेकअप की कहानी सामने आई. दोनों में बुरी तरह झगड़े भी हुए. वहीं अब एक बार फिर ईशा और अभिषेक साथ आ चुके हैं.

vPhoto: Instagram @isha__malviya

हाल ही में दोनों को लाफ्टर शेफ शो में साथ देखा गया था. इसके बाद दोनों का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

ईशा और अभिषेक जल्द ही पति, पत्नी और पंगा शो में नजर आने वाले हैं. अब वो शो में क्या करने आ रहे हैं फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

इस बीच ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मंडप से एक फोटो शेयर की है. ईशा के हाथ में मेहंदी लगी हुई है. रेड चूड़ा पहने वो दुल्हन के जोड़े में बैठी हुई हैं.

vPhoto: Instagram @isha__malviya

ईशा के हाथों में किसी का हाथ है. एक्ट्रेस की तस्वीर ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है. फैन्स का कहना है कि क्या ईशा ने गुपचुप शादी रचा ली है?

vPhoto: Instagram @isha__malviya

वहीं कई लोग कह रहे हैं कि उन्होंने अभिषेक का हाथ थामा हुआ है. वेडिंग फोटो सच है या उनके किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, ये तो ईशा भी बता सकती हैं. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine