4 Aug 2025
Photo: Instagram @aebyborntoshine
टीवी शो 'उडारियां' में दिखी ऑनस्क्रीन जोड़ी अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय कभी रिश्ते में थे. लेकिन शो के दौरान ही उनका ब्रेकअप हो गया था.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
बुरे नोट पर उनका रिश्ता टूटा. दोनों के रिश्ते टॉक्सिक हो चुके थे. ब्रेकअप के बाद वो बिग बॉस 17 में आए थे. यहां भी उनके बीच खूब लड़ाई झगड़े हुए थे.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
लेकिन लगता है वे अपने गिले शिकवे भुला चुके हैं. दोनों एक म्यूजिक वीडियो 'नी तू बार बार' के लिए साथ आए हैं. इसका टीजर फैंस के बीच वायरल हो गया है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. जिसमें अभिषेक और ईशा के बीच प्यार और तकरार देखने को मिल रही है. दोनों को जुदा होते हुए भी गाने में दिखाया गया है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
ईशा वीडियो में दुल्हन के लिबास में मायूस दिख रही हैं. लगता है अभिषेक संग रिश्ता टूटने से वो उदास हैं. गाने की पूरी स्टोरी सॉन्ग रिलीज होने के बाद ही मालूम पड़ेगी.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
ये गाना 5 अगस्त को रिलीज होगा. अभिषेक-ईशा की केमिस्ट्री को लोग गाने में काफी पसंद कर रहे हैं. उन्हें फिर से साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
ईशा और अभिषेक की केमिस्ट्री में यूजर्स को स्पार्क दिखा है. यूजर्स को उनकी ऑनस्क्रीन पेयरिंग काफी पसंद है. तभी मेकर्स ने उनकी जोड़ी बनाई.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
बीते दिनों विक्की जैन की पार्टी में अभिषेक-ईशा शामिल हुए थे. वहां उन्होंने ढेर सारी मस्ती और डांस धमाल किया. फैंस उनके बीच फ्रेंडली रिलेशन देख खुश हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
कई को लगता है अभिषेक-ईशा का पैचअप हो गया है. ईशा ने अभिषेक के बाद समर्थ जुरैल को डेट किया था. लेकिन उनका रिश्ता भी टूट गया था.
Photo: Instagram @aebyborntoshine