24 APR 2025
Credit: Instagram
एक्स आर्मी ऑफिसर रह चुकीं एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले पर अपना गुस्से से भरा रिएक्शन दिया है.
खुशबू ने वीडियो शेयर कर कहा कि अब बातचीत और शांति की बातें करने का समय चला गया है. अब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सीधा युद्ध छेड़ देना चाहिए और इस खतरे को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए.
खुशबू बोलीं- मैं इंडियन आर्मी में थी और मैं दो साल तक कश्मीर में पोस्टेड रही हूं. मैंने पहलगाम को करीब से देखा है, मुझे वहां के हर कोने की जानकारी है.
हमें अब ये कहना बंद करना होगा कि ये सिर्फ एक आतंकी हमला था. ये सब पाकिस्तान की आर्मी का किया हुआ है.
लोग कहते हैं कि जंग आखिरी ऑप्शन होना चाहिए, और मुझे लगता है कि अब हम उसी मोड़ पर आ गए हैं. हम पिछले 75 सालों से पाकिस्तानियों को सहन कर रहे हैं, और अब बहुत हो गया है.
मुझे पूरी तरह यकीन है कि इस हमले में पाकिस्तान की आर्मी शामिल है, वरना इतना बड़ा हमला हो ही कैसे सकता है? मुझे भरोसा है कि हमारे प्रधानमंत्री जरूर कोई कदम उठाएंगे.
लेकिन कब तक हम सिर्फ एयर स्ट्राइक और सर्जिकल अटैक करते रहेंगे? अब वक्त आ गया है एक सीधी और पूरी तरह से तैयार जंग का. जैसे बाकी देश अपनी जनता और देश को बचाने के लिए करते हैं.
जैसे इजराइल ने गाजा और फिलिस्तीन पर हमला किया, जैसे रूस ने यूक्रेन पर युद्ध का ऐलान किया, वैसे ही अब भारत को भी पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का ऐलान करना चाहिए.
खुशबू ने आगे कहा कि भारतीय सेना का हिस्सा रहने के नाते, एक पूर्व मेजर के तौर पर मैं पूरे यकीन से कह सकती हूं कि हमारे पास पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए भरपूर संसाधन हैं.
ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए. बातचीत और शांति की बातें अब बीते जमाने की चीज हैं. उनका पूरा एजेंडा जिहाद है. पाकिस्तानियों को भारतीयों से नफरत है, चाहे वो किसी भी धर्म के क्यों न हों.
मुझे बेहद गुस्सा आ रहा है और मेरा खून खौल रहा है. जिस तरह से उन्होंने मासूम लोगों की जान ली है, अब उनकी जानें भी ली जानी चाहिए.
खुशबू की बातों से यूजर्स भी सहमति जता रहे हैं और कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि सच में अब महाभारत होनी चाहिए. बहुत हो गया.