'सर्जरी से नाक शेप में लाओ...', लुक्स पर किए भद्दे कॉमेंट्स, एक्ट्रेस का छलका दर्द

25 June 2025

Credit: Esha Gupta

फिल्म इंडस्ट्री में ईशा गुप्ता ने काफी नाम कमाया है, लेकिन उन्हें काफी भद्दे कॉमेंट्स भी साथ में मिले हैं. लुक्स और स्किन कलर को लेकर लोगों ने ताने मारे हैं. 

ईशा का छलका दर्द

हाल ही में ईशा ने इंटरव्यू में बताया कि कुछ इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें 'हॉट' और 'सेक्स सिम्बल' जैसे टैग्स तक दिए. फीचर्स को लेकर स्टीरियोटाइप किया. 

ईशा को जब 'सेक्स सिम्बल' का टैग मिला तो उन्हें काफी गुस्सा आया था. ईशा ने कहा- इंडस्ट्री के कई लोगों ने मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की. 

एक एजेंसी द्वारा वो डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के कहने पर उन्हें फिल्म नहीं मिली, क्योंकि उनकी जगह कोई और बड़ा स्टार डेब्यू कर रहा था. 

कितनी बार लुक्स पर भद्दे कॉमेंट्स करके बुरा महसूस कराया गया. पर ईशा ने कभी खुद को स्टीरियोटाइप नहीं किया. मीडिया में दूसरे लोगों ने जो कहा, तब जाकर बातें बननी शुरू हुईं. 

इंडस्ट्री में न जाने कितने लोगों ने मुझे सिखाने की कोशिश की कि मुझे किस तरह दिखना चाहिए. एक शख्स ने मुझे नाक की सर्जरी तक करवाने के लिए कहा. 

पर मैंने नहीं करवाई, क्योंकि मैं जैसी भी दिखती हूं, उसमें आत्मविश्वास रखती हूं. रही बात 'सेक्स सिम्बल' टैग देने की तो ये किसी के लिए भी अच्छा टाइटल नहीं.