Esha Gupta
logo

'जब आप लस्ट दिखा रहे हों तो...', इंटीमेट सीन पर क्या बोलीं ईशा?

05 June, 2022
Esha Gupta

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने आश्रम 3 सीरीज में एक्टर बॉबी देओल के साथ कई बोल्ड सीन किए हैं.

Pc: Esha Gupta
Esha Gupta

लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं ऐसे सीन करने को लेकर एक्ट्रेस क्या सोचती हैं?

Pc: Esha Gupta
Esha Gupta

स्क्रीन पर इंटीमेट होने को लेकर ईशा गुप्ता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Pc: Esha Gupta

बॉलीवुड लाइफ को दिए हुए एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया जब आपने इंडस्ट्री में 10 साल तक काम किया है तो कंफर्टेबल होने या ना होने जैसा कुछ भी नहीं लगता. 

Pc: Esha Gupta

ईशा ने आगे कहा- लोग सोचते हैं कि इंटीमेसी एक प्रॉबलम है, लेकिन ऐसा नहीं है, जब तक कि यह आपकी रीयल लाइफ में कोई समस्या न हो.

Pc: Esha Gupta

ईशा ने कहा कि जब मैंने ये पहली बार किया हो तब शायद मुझे दिक्कत हुई हो, लेकिन अगर आपका एक्टर अच्छा और समझदार है तो कोई परेशानी नहीं होती.

Vc: Esha Gupta

बॉबी देओल को लेकर ईशा ने कहा- उन्होंने पहले भी ऐसे सीन किए होंगे, और उन्हें इसे लेकर कोई परेशानी नहीं होगी.

Pc: Bobby Deol Instagram

ईशा ने आगे कहा- अगर आप सीन में लस्ट दिखा रहे हों तो वे उसमें दिखना चाहिए, और अगर प्यार दिखा रहे हों तब सिर्फ प्यार दिखे लस्ट नहीं.

Vc: Esha Gupta

सीरीज में अपने किरदार को लेकर ईशा ने कहा- जितनी में सरप्राइज हुई हो अपने रोल को देखकर मुझे यकीन है आप भी जरूर होंगे.

Vc: Esha Gupta
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More