एग्स कराए फ्रीज, विदेशी बॉयफ्रेंड की दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, बोलीं- अब तक 3 बच्चे होते

13 May 2024

Credit: Instagram

ग्लैमरस ब्यूटी ईशा गुप्ता प्यार में हैं. वो स्पैनिश एंटरप्रन्योर मैनुअल केंपस ग्वालर (Manuel Campos Guallar) को डेट कर रही हैं.

मां बनना चाहती हैं ईशा

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी, बच्चे और बॉयफ्रेंड पर बात की. ये भी बताया वो सालों पहले अपने एग्स फ्रीज करा चुकी हैं.

कपल 5 साल से डेट कर रहा है. ईशा भी बॉयफ्रेंड संग घर बसाना चाहती हैं. वो कभी भी शादी कर सकती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- शादी जल्दी होगी. अभी मैं अपनी हेल्थ पर फोकस कर रही हूं. जब समय आएगा मैं शादी करूंगी और बच्चे भी होंगे.

मैं हमेशा से बच्चे चाहती थी. वो मेरे लिए जरूरी रहे हैं. बच्चों और डॉग्स के बिना मैं अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकती हूं.

मैंने 2017 में अपने एग्स फ्रीज कराए थे. ये मैंने मैनुअल से मिलने से पहले किया था. मैं काफी स्मार्ट थी.

मैनुअल से मिलने से पहले मैं साढ़े 3 साल तक सिंगल थी. उनसे मेरी मुलाकात इत्तेफाक से हुई. तबसे हमें पता है हम रिश्ते में हैं, डेट नहीं कर रहे.

हमारी डेट करने की उम्र नहीं है. हमारा पहले से क्लियर था चीजें सही रहीं तो हम शादी करेंगे, बच्चे करेंगे. मैनुअल भी पापा बनने को तैयार हैं.

जब हम शादी करेंगे, बच्चे के लिए या तो IVF का सहारा लूंगी या सरोगेसी का. ये सब हमारी शादी कब होती है और तब मेरी बॉडी किस फेज में होगी, इसपर डिपेंड करता है.

ईशा ने कहा अगर वो एक्ट्रेस नहीं होती तो अब तक उनके तीन बच्चे हो चुके होते. वो हमेशा से बच्चे चाहती थीं. इसलिए वो मानती हैं शायद उनके तीन बच्चे होते.

एक्ट्रेस ने बताया मैनुअल सरोगेसी, एडॉप्शन हर चीज के लिए रेडी हैं. इसलिए उन्हें बच्चे की टेंशन नहीं है. वो कहती हैं- जब भी होगा, बच्चा हो जाएगा.

वर्कफ्रंट पर ईशा मर्डर 2, बादशाहो, रुस्तम, राज 3D मूवी के अलावा वेब शो आश्रम 3 में दिखी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3, देसी मैजिक, मर्डर 4 है.