25 June 2024
Credit: Instagram
ईशा गुप्ता बॉलीवुड की जानी-मानी हीरोइन हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
ईशा ने इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग अफेयर पर भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि वो हार्दिक से बातचीत करती थीं, लेकिन बात रिलेशनशिप तक नहीं पहुंच पाई.
हार्दिक संग डेटिंग अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा- हां हम कुछ समय से बात कर रहे थे. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम डेटिंग कर रहे थे.
'पर हां हम इस कश्मकश में थे कि पता नहीं ये होगा या नहीं होगा. इसलिए हमारा रिश्ता डेटिंग फेज में पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया.'
'इसलिए ये नहीं कह सकते हैं कि हमने एक-दूसरे को डेट किया है. हम एक-दो बार मिले होंगे. हमने कुछ महीनों तक बात की. इसके बाद ये खत्म हो गया.'
एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो कपल बन सकते थे? सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'शायद ऐसा हो सकता था. लेकिन चीजें उससे पहले ही खराब हो गईं.'
'शायद समय हमारे साथ नहीं था, लेकिन हमारे बीच किसी तरह का ड्रामा या कड़वाहट नहीं हुई.' ईशा ने उस समय के बारे में भी बात की, जब हार्दिक कॉफी विद करण में अपने स्टेटमेंट की वजह से विवादों में आ गए थे.
एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय जब लोग क्रिकेटर की आलोचना कर रहे थे. तब उन पर इस चीज का कोई असर नहीं हुआ, क्योंकि उससे पहले ही दोनों की बातचीत बंद हो गई थी.
एक्ट्रेस ने कहा 'हार्दिक को लेकर हुई कंट्रोवर्सी ने मुझे बिल्कुल प्रभावित नहीं किया, क्योंकि हमने उससे पहले ही बात करना बंद कर दिया था.'
ईशा गुप्ता उन सेलिब्रिटीज में से थीं, जिन्होंने उस वक्त हार्दिक के बयान की आलोचना की थी. पर अब उन्होंने कहा- 'उस समय मैंने हार्दिक को लेकर कुछ नहीं बोला, क्योंकि वो पहले से ही बहुत कुछ झेल रहे थे.'