'गंदे मेल्स किए-गाली दी', डायरेक्टर ने किया था बेइज्जत, एक्ट्रेस ने तोड़ दिया रिश्ता

25 June 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लव और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

ईशा गुप्ता का बड़ा खुलासा

सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में ईशा गुप्ता ने बताया कि एक समय पर वो एक इनसिक्योर बॉलीवुड डायरेक्टर को डेट कर रही थीं. लेकिन उनका रिश्ता लंबा चल नहीं पाया, क्योंकि वो डायरेक्टर उनके लुक्स को लेकर उन्हें खराब फील कराता था. 

डायरेक्टर का नाम लिए बिना ईशा गुप्ता ने कहा- उसने मुझे नीचे गिराने की बहुत कोशिश की. फिर मेरी तरफ से ही ब्रेकअप हुआ.

मैंने ब्रेकअप फोन पर किया था. मेरे लिए भी एक लिमिट आ गई थी. मैंने उसे माफ कर दिया है, लेकिन मैं कुछ भी भूली नहीं हूं. 

फोन पर मैंने ब्रेकअप किया था और मुझे बहुत बुरा लगा था. हर जगह से मैंने उसे ब्लॉक कर दिया था. वो मेरा अब तक का सबसे बचकाना ब्रेकअप था.

डायरेक्टर के रूड बिहेवियर को याद करते हुए ईशा ने कहा- हम कहीं लंच पर जा रहे थे. मेरी बहन और बेस्ट फ्रेंड साथ थीं. वो उन दोनों के सामने मुझे बोल रहा था- ओह..तूने इतना बड़ा चश्मा पहना हुआ है.

तूने बाल सेट कर रखे हैं. तू बस यही चाहती है कि तुझे अटेंशन मिले. मैंने कहा था- नहीं, मुझे वैसे ही अटेंशन मिल जाएगी. बस उस दिन मैं थक गई थी, वो सब सुन-सुनकर. 

ईशा ने बताया कि ये देखकर उनके करीबी दुखी थे. उन्हें लगता था कि अगर पब्लिक में ऐसे ट्रीट करता है तो अकेले में किस तरह करता होगा.

ईशा ने आगे कहा कि उन्होंने डायरेक्टर को फिर ब्रेकअप मैसेज भेजकर उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया था.

ईशा ने बताया कि वो डायरेक्टर संग करीब डेढ़ साल तक रिश्ते में थीं. लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया था. ईशा ने ये भी बताया कि उन्होंने कभी साजिद खान को डेट नहीं किया.