एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
Pic Credit: egupta instagramउनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं.
Pic Credit: egupta instagramईशा हाल ही में अबू धाबी में आयोजित ग्रां प्री चैंपियनशिप में पहुंचीं.
Pic Credit: egupta instagramइंस्टाग्राम पर शेयर लेटेस्ट तस्वीरों में ईशा बॉस लेडी लुक में नजर आईं.
Pic Credit: egupta instagramउन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्राउन ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट पहनी.
Pic Credit: egupta instagramबोल्ड रेड लिपस्टिक और विंग्ड आई मेकअप में ईशा बेहद स्टाइलिश दिखीं.
Pic Credit: egupta instagramफैंस को ये तस्वीरें बेहद पसंद आईं. कई ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ उनकी तारीफ की.
कुछ ने ईशा को ट्रोल करने की कोशिश की. उन्होंने एक्ट्रेस को ब्रा पहनने की नसीहत दे डाली. वहीं, एक यूजर ने लिखा, ''लगता है वहां बहुत ज्यादा गर्मी है''.
हाल ही में ईशा ने हाई थाई स्लिट ड्रेस में भी तस्वीरें शेयर की थीं.
ये तस्वीरें भी फैंस को काफी पसंद आई थीं. ये फोटोज भी वायरल हो गई थीं.
तस्वीरों में ईशा ब्लैक स्लिट ड्रेस के साथ उन्होंने शोल्डर पर ब्लेजर कैरी किया था.
ईशा गुप्ता की बिकिनी से लेकर ब्रालेस फोटोज वायरल हो चुकी हैं.
कुछ समय पहले उन्होंने टॉपलेस फोटो शेयर करके सनसनी मचा दी थी.