26 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आश्रम सीरीज में दिए बोल्ड सीन, फिर दिखा एक्ट्रेस का किलर अंदाज
वेब सीरीज आश्रम में सोनिया का रोल निभाने वालीं ईशा गुप्ता एक बार फिर कहर ढा रही हैं.
ईशा ने अपनी नई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका किलर अंदाज देखा जा सकता है.
ब्लैक एंड व्हाइट कलर के वन शोल्डर गाउन में ईशा कमाल लग रही हैं.
ईशा गुप्ता हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रही हैं.
उन्होंने बॉबी देओल की फेमस सीरीज आश्रम में काम किया था.
इस सीरीज में ईशा ने इंटीमेट सीन्स दिए, जिनको लेकर उन्होंने सुर्खियां भी बटोरीं.
ईशा गुप्ता से इस बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि बैंडस्टैंड पर ढेरों लोग ऐसे सीन्स करते हैं.
ईशा को आश्रम के अलावा फिल्म जन्नत 2 और राज 3 में भी देखा जा चुका है.
ये भी देखें
Cannes में जाह्नवी-ईशान की 'होमबाउंड' के चर्चे, मिला स्टैंडिंग ओवेशन, क्या है कहानी?
संस्कारी 'दयाबेन' का बोल्ड अवतार, जब बिकिनी टॉप में लगाए थे ठुमके, Video देख चौंके फैंस
किससे डरते हैं अभिषेक, मां जया या पत्नी ऐश्वर्या? बहन ने खोल दिया राज
85 साल की हेलन ने जिम में बहाया पसीना, किया डांस, जोश देख हैरान यूजर्स