29 June 2022 सोर्स- ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम

बिकिनी बेब है आश्रम 3 की 'सोनिया'

फैशनेबल डीवा ईशा गुप्ता अपनी ग्लैमरस फोटोज के अलावा वेब सीरीज आश्रम 3 में 'सोन‍िया' के किरदार के लिए सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं. 

सोर्स- ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम

उनकी मिरर सेल्फी और फोटोशूट्स में हर बार लाखों लोगों के लाइक्स और कमेंट्स देखने को मिलते हैं. 

सोर्स- ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम

फैंस के बीच ईशा गुप्ता की बोल्ड एंड स्टन‍िंग इमेज काफी मशहूर है. 

सोर्स- ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम

वहीं एक्ट्रेस ने बोल्ड इमेज को लेकर कहा था क‍ि उन्हें ये काफी कूल लगता है. बोल्ड का मतलब कॉन्फ‍िडेंट और वो जो डरता नहीं है. 

सोर्स- ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम

ईशा गुप्ता अपनी लव लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं. वे अपने बॉयफ्रेंड Manuel Campos Guallar के साथ बेझ‍िझक फोटोज शेयर करती हैं.

सोर्स- ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम

ईशा का फिल्मी कर‍ियर कुछ खास नहीं है, पर पॉपुलैर‍िटी के मामले में वे किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. 

सोर्स- ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम

ईशा ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे राज 3, रुस्तम, बादशाहो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

सोर्स- ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More