देओल फैमिली में टेंशन नहीं, ईशा ने भाई सनी को किया बर्थडे विश, लुटाया प्यार

19 Oct 2023

Credit: Instagram

गदर 2 की रिलीज के बाद से देओल परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. 19 अक्टूबर को सनी का जन्मदिन है, फैंस, परिवारवाले और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

ईशा ने किया बर्थडे विश

Credit: Instagram

धर्मेंद्र, करण और राजवीर के बाद ईशा देओल ने भी भाई को जन्मदिन विश किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर सनी संग फोटो शेयर की है.

ये फोटो तबकी है जब ईशा ने फिल्म गदर 2 की स्क्रीनिंग रखी थी. वहां दोनों भाई-बहनों का प्यार दिखा था. बॉबी भी नजर आए थे.

ईशा ने भाई को बर्थडे विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे भैया. इसके साथ एक्ट्रेस ने स्माइली, हार्ट, एविल आई और मसल्स के इमोजी बनाए हैं.

ईशा की इस पोस्ट ने क्लियर कर दिया कि देओल परिवार में रिश्ते बिगड़े नहीं हैं. धर्मेंद्र की दोनों फैमिली आज भी कनेक्टेड है.

दरअसल, हाल ही में हेमा मालिनी की ग्रैंड बर्थडे पार्टी हुई थी. सनी और बॉबी पार्टी में नहीं पहुंचे थे. धर्मेंद्र ने बर्थडे अटेंड किया था.

सनी-बॉबी की गैरमौजूदगी ने फिर से दोनों परिवार में तनाव होने की खबरों को तूल दिया. लेकिन ईशा ने क्यिलर कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है.

ईशा का अपने दोनों भाई (सनी-बॉबी) संग अच्छा रिश्ता है. वे दोनों को बचपन से राखी बांधती आई हैं. उनका ये प्यार फैंस को सिबलिंग्स गोल देता है.

आपको कैसी लगती है सनी-बॉबी की बहन ईशा और अहाना संग बॉन्डिंग?