21 APR 2025
Credit: Instagram
गदर 2 के बाद सनी देओल फिर से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रहे हैं. उनकी फिल्म जाट को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
बहन ईशा देओल ने भी भाई की फिल्म जाट सिनेमाघर में देखी. उन्होंने फिल्म और अपने भाई पर प्यार लुटाया.
रविवार रात को ईशा जाट मूवी देखने थियेटर गई थीं. इंस्टा अकाउंट पर उन्होंने फिल्म के क्लिप्स शेयर किए.
वीडियो में सनी फूलों से सजी ट्रेन से नीचे उतरते हुए दिख रहे हैं. कैप्शन में ईशा ने लिखा- प्यार, प्यार और सिर्फ प्यार भैया.
सनी ने भी बहन ईशा के इस प्यार भरे पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
भाई-बहन का ये बॉन्ड देख फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है. गदर 2 की रिलीज के वक्त भी पूरा दओल परिवार साथ दिखा था.
वहीं जाट के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो मूवी ने 12 दिनों में 75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जाट 2 की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है.