21 April 2024
फोटो- ईशा देओल
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लाडली बेटी ईशा देओल पिछले कुछ समय से सुर्खियों में आई हुई हैं. पहले पति भरत संग तलाक को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं.
12 साल की शादी को ईशा और भरत ने खत्म किया. इनकी दो बेटियां हैं, जिनकी परवरिश ईशा कर रही हैं. अब ईशा लिप सर्जरी को लेकर चर्चा में हैं.
हाल ही में ईशा अपनी बहन अहाना और मां हेमा मालिनी के साथ मथुरा पहुंचीं. हेमा, मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हैं. कैंपेनिंग में मां का साथ देने के लिए ईशा-अहाना पहुंची थीं.
ईशा ने पेस्टल ऑरेंज कलर का सूट पहना था. माथे पर बिंदी और बालों को बन में बनाए एक्ट्रेस ने मथुरा में काफी वीडियोज और फोटोज क्लिक कराए.
इसी दौरान फैन्स ने इनकी लिप्स को नोटिस किया. हर किसी का कहना था कि ईशा ने लिप सर्जरी कराई है, क्योंकि तो इनके लिप्स ऐसे नहीं थे.
एक यूजर ने लिखा- क्या ईशा देओल ने लिप सर्जरी कराई? जाह्नवी कपूर इनकी सर्जन का नाम क्यों रिवील नहीं कर रही हैं. ये ओवर फिल्ड लग रहे हैं.
एक और यूजर ने लिखा- ईशा ने लिप सर्जरी नहीं, बल्कि लिप फिलर्स लिए हैं और इसके लिए किसी सर्जन की जरूरत नहीं पड़ती. इंजेक्शन से हो जाता है.
एक तीसरे यूजर ने लिखा- इन्होंने लिप फिलर्स आखिर लिए ही क्यों. क्या इनसिक्योरिटी थी. मुझे तो लगता है कि ये पहले ज्यादा खूबसूरत दिखती थीं.