फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों के बीच बेशुमार प्यार है.
'धूम' में ईशा ने पहनी थी बिकिनी
ईशा मां संग दिल खोलकर बातें शेयर करती हैं. लेकिन फिर भी कुछ चीजों को लेकर वे मां से डरती हैं. ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म धूम में बिकिनी पहनने के लिए उन्होंने मां से परमिशन ली थी. इस दौरान वे काफी डरी हुई भी थीं.
जब आदित्य चोपड़ा ने ईशा को बिकिनी सीन के बारे में बताया तो एक्ट्रेस ने 1 दिन का समय मांगा. ताकि वे मां से पूछ सकें.
ईशा कहती हैं- बिकिनी सीन के बारे में मां से बात करने को लेकर मैं डरी हुई थी. लेकिन उनका रिएक्शन कुछ अलग था. जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी.
हेमा ने बेटी को कहा था- हां पहनो, इसमें क्या है. तुम जब अपने दोस्तों संग बाहर जाती हो या हॉलिडे पर होती हो, तो बिकिनी पहनती ही हो.
इसलिए पहनो, लेकिन ध्यान रखना कि ये बिकिनी सीन अच्छी तरह से शूट किया जाए. मां से परमिशन मिलने के बाद ईशा ने प्रोड्यूसर को बताया.
ईशा ने बताया कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें धूम मूवी की तैयारी के लिए 6 महीने का वक्त दिया था.
2004 में रिलीज हुई धूम हिट हुई थी. इसके बाद ईशा को कोई बड़ी हिट नहीं मिली. उनका फिल्मी करियर खास नहीं चला.