फिल्म गदर 2 की रिलीज के बाद धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच का बॉन्ड पब्लिक हुआ. दोनों फैमिली में अच्छा रिश्ता देख फैंस गदगद हुए.
Credit: Esha/Bobby Instagram fanclub
हेमा मालिनी ने गदर 2 की तारीफों के पुल बांधे. ईशा ने भाई सनी की मूवी को सपोर्ट किया. फिल्म के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. जहां वो बॉबी-सनी संग दिखीं.
भाई सनी के बाद अब ईशा बॉबी देओल को अपना पूरा सपोर्ट दे रही हैं. गुरुवार को एक्टर की फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज हुआ था.
इसमें आखिर में बॉबी की दमदार झलक दिखी है. एक्टर के लुक और स्वैग ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. ईशा भी बॉबी से खासा इंप्रेस दिखीं.
एक्ट्रेस ने भाई बॉबी देओल की फिल्म का टीजर इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा- आखिरी शॉट का इंतजार कीजिए... एपिक. ईशा ने साथ में फायर इमोजी भी बनाया.
टीजर के आखिर में बॉबी शर्टलेस अवतार में दिखे. उनका स्वैग दमदार है. अटकलें हैं फिल्म में बॉबी का निगेटिव रोल होगा.
बॉबी का करियर पीक पर चल रहा है. उनकी कई फिल्में और सीरीज पाइपलाइन में हैं. मूवी एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
फिल्म का दमदार टीजर देखने के बाद फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है. देखते हैं ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है.