तलाक के बाद पहली बार एक्स हसबैंड संग दिखीं ईशा देओल, Video वायरल

27 जून 2025

फोटो सोसर्स: योगेन शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से 2024 में तलाक ले लिया था. अब दोनों को पहली बार साथ देखा गया है.

एक्स हसबैंड संग ईशा देओल

तलाक के बाद पहली बार ईशा और भरत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां दोनों एक कार में साथ पहुंचे थे. उन्हें साथ देख सभी काफी हैरान थे.

कार से पहले भरत तख्तानी को निकलते देखा गया. इसके बाद ईशा देओल स्ट्रिप्ड टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने दिखीं. एक्ट्रेस ने अलग खड़े होकर पोज किया.

दोनों का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें भरत तख्तानी कार से उतरकर सामान चेक करते हैं और फिर एयरपोर्ट में चले जाते हैं. वहीं ईशा पैपराजी के लिए पोज करने के बाद उनके पीछे जाती हैं.

इससे पहले ईशा ने फादर्स डे के मौके पर एक्स हसबैंड भरत तख्तानी के साथ खिंची अपनी फोटो शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने फादर्स डे की बधाई भरत को दी थी. इस फोटो में धर्मेंद्र भी थे.

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी. अब दोनों अलग हो गए हैं. उनकी दो बेटियां हैं- राध्या और मिराया. दोनों की परवरिश भरत और ईशा मिलकर कर रहे हैं.

तलाक के बाद ईशा देओल ने बॉलीवुड में कमबैक भी कर लिया है. उन्हें फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली थी.