ईशा देओल ने शेयर की गणपति पूजा की फोटो, मंदिर में पीछे लगी किस देवी की तस्वीर?

19 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया है. उन्होंने पूजा का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ईशा के घर आए गणपति

ईशा देओल कृष्ण भक्त तो हैं ही, साथ ही वो गणपति बाप्पा में भी विश्वास रखती हैं. ऐसे में गणेश चतुर्थी को उन्होंने धूमधाम से मनाया.

शेयर की तस्वीर में ईशा देओल को आरती की थाली लिये खड़े देखा जा सकता है. पीच कलर का सूट पहने एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही हैं. उनके पीछे पीले रंग की गणपति की मूर्ति है.

हालांकि जिसपर सभी का ध्यान जा रहा वो गणपति के पीछे नजर आने वाली माता की प्रतिमा है. सभी के मन में सवाल है कि ये प्रतिमा आखिर किस भगवान की है.

अगर आपके मन भी यही सवाल है तो बता दें कि ये प्रतिमा मां लिंगा भैरवी की है. लिंगा भैरवी, भैरवी मां का विकराल रूप है. उनमें देवी के 10 रूप समाहित हैं.

माना जाता है कि लिंगा भैरवी आपको अच्छे स्वास्थ्य, और समृद्धि देती हैं. वो आपको आध्यात्मा की दुनिया में भी लेकर जाती हैं. वो अलग इसलिए हैं, क्योंकि वो एक मात्र देवी हैं, जिसकी पूजा लिंग के स्वरूप में होती है.

ईशा देओल के घर में सालों से देवी की प्रतिमा लगी हुई है. ईशा ने कुछ समय पहले अपने घर का टूर देते हुए अपने मंदिर के दर्शन फैंस को करवाए थे. तब देवी की इस प्रतिमा को देखा गया था.

इस दिनों ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 'गदर 2' की रिलीज के बाद से वो लगातार भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र और उनकी फिल्मों के बारे में बात कर रही हैं.