13 Mar 2024
Credit: Instagram
ईशा देओल का हाल में किया पोस्ट तो कुछ ऐसी ही कहानी कह रहा है. एक्ट्रेस शांति की तलाश में है.
ईशा ने कुछ दिन पहले ही पति भरत तख्तानी से तलाक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. कपल ने बताया था कि वो अलग हो रहे है.
अब ईशा ने एक वीडियो पोस्ट की है, जहां वो अपने घर के गार्डन एरिया में चिल करती दिखीं.
ईशा का लुक बेहद सिंपल है. उन्होंने नूडल स्ट्रैप वाली टॉप पहनी है. वहीं न्यूड मेकअप के साथ बाल खुले रखे हैं.
ईशा ने पोस्ट कर लिखा- कुदरत मां जैसी है. एक सख्त और कंक्रीट जंगल में रहते हुए ये बहुत जरूरी है कि आप शांति की तलाश करो.
उन स्पेस में जहां आसमान के साथ-साथ पौधे हो आपके आसपास हरियाली हो और पैरों तले सिर्फ हरी घास हो.
ईशा के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर उनकी बात से सहमति जता रहे हैं. वहीं कई उन्हें खूबसूरत कह रहे हैं.
फैंस ने कमेंट कर उन्हें इस मुश्किल दौर में स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दी है. यूजर्स ने लिखा- आप हिम्मत रखिए सब ठीक होगा.
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी, 12 साल साथ रहने के बाद दोनों ने ये फैसला लिया. दोनों के बीच कुछ समय से खटास चल रही थी.
कपल ने बताया कि बेटियों की परवरिश दोनों साथ में करेंगे. ईशा और भरत की दो बेटिया हैं. राध्या 6 साल की और मिराया चार साल की हैं.